• गलत चक आवंटन (चकबंदी) के कारण महिला ने कुएं में लगाई छलांग।
बानपुर (ललितपुर) : कस्बा की एक महिला ने (चकबंदी) गलत चाक आवंटन के कारण टीकमगढ़ मार्ग कुटी के पास पेट्रोल पंप के पीछे कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीबाई पत्नी विज्जा ढीमर निवासी बानपुर कि जमीन कस्बा के टीकमगढ़ मार्ग कुटी के पास पेट्रोल पंप के पीछे थी । जिसमें काशीबाई के पास जमीन थी, जिसमें एक कुऑ था जो गलत चाक आवंटन के कारण अन्य लोगों के पास पहुंच गया ।
जिसके चलते महिला ने कुएं में कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष सियाराम सिंह पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट