• हम तो गए ही सनम तुमको भी ले डूबे….
• थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही यूं ही नही हुई।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : मसौली थाना व उसकी त्रिलोकपुर पुलिस चौकी में जो हुआ उसे कानून सही नही ठहराता। अनाथ व नाबालिक दलित बालिका के साथ रेप की घटना उसके बाद उसका चौकी अंदर आधा दर्जन लोगों द्वारा मजाक बनाना सुलह का दबाव बनाना यह कँहा का इंसाफ था ❓
यही नही गंभीर अपराध पर मुंह बंद करने को बाकायदा ऑनलाइन 50 हजार की रकम देना । मनमानी का मामला यही नही रुका जब पीड़िता रिश्वत लेने से इनकार करके एसपी साहब से फ़रियाद करती है तो यंहा उसे न्याय मिलता है। लेकिन यह न्याय अन्याय में सिर्फ 1 घंटे में जादू की तरह बदल जाता है। एसपी के ऑर्डर को साइड करके थाने में आधा दर्जन युवकों को बचाने के लिए जबरन एक तहरीर वादी से ले ली गयी। और आनन फानन में मुकदमा लिख लिया जाता। बात अब खत्म नही हुई कुछ ही देर में पीड़िता के मामा और पीड़िता को पुलिस थाने लाकर जमा कर लेती है…..
रेप के आरोपियों को बचाना पीड़ित को धमकाना परेशान करना आज आखिर कार भारी पड़ गया। चौकी इंचार्ज साहब तो गए ही साथ मे कोतवाल साहब को भी ले गए… इसी को कहते है *”हम तो गए ही सनम तुमको भी ले डूबे”*