• मंडी समिति की मनमानी और खाद न मिलने की शिकायत पर जांच के आदेश।
• कृषि आयुक्त ने पाली हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजनांतर्गत उड्डयन विभाग द्वारा स्थापित कराये गए पाली हाउस का स्थलीय निरीक्षण करने बेरिया गांव पहुची आयुक्त कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग आईएएस ने 15 हजार स्क्वायर मीटर में फैली जरवेरा फसल को देखा। उच्च शिक्षा प्राप्त युवा किसान संदीप वर्मा अनुज वर्मा कक्की से पूछा आपको सब्सिडी आसानी से मिल रही है ? पूछा किस टेक्नालॉजी तौर तरीको से खेती करते हो ?क्या लागत आती है मुनाफा क्या मिल जाता है ? इस खेती से किस तरह प्रोग्रेश कर रहे हो ? पूछा अन्य खेती की तुलना मे जरवेरा क्यों सबसे बेहतर है ? युवा किसान संदीप ने आयुक्त को बताया की कुल जरवेरा की फसन 15 हजार स्क्वायर मीटर में है। 4 हजार स्क्वायर मीटर में 12 लाख तक बचत हो जाती 50 प्रतिशत सब्सिडी हमे बहुत प्रेरित करती है। किसान ने बताया कि फूलों की इस खेती में कृषि इंश्योरेंस (बीमा) पालिशी न होने से कभी बड़ा नुकसान हो जाता है। आयुक्त ने इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया कहा हम साशन में चर्चा करेंगे
किसानों को खाद न मिलने की होगी जांच
भेजा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा व क्षेत्र के कई किसानों ने आयुक्त को बताया कि मेंम साहब सहकारी समितियों में खाद नही मिल पाती बहुत परेशान है। इस पर आयुक्त मेडम ने सीडीओ से पूछा यह क्या है ? इसकी जांच करो। आलू व्यापारियों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि मंडी समिति के मनमाने नियम से हम सब परेशान है बताया कि ढाई प्रतिशत शुल्क जमा करने के चक्कर मे सम्बंधित आफिस में जमा करने की व्यवस्था को खत्म किया जाए इससे अवैध वसूली की जा रही है। इस मामले को गंभीर बताते हुए एसडीएम रामनगर को जांच करके आख्या देने को कहा । इस मौके आयुक्त पौधरोपण भी किया निरीक्षण में कई अधिकारी मौजूद थे।