• बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, युवक की मौत।
अयोध्या बीकापुर : अयोध्या इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर रमनी स्थित ईंट भट्ठे के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक व बाइक सवार युवक दोनों खजुरहट की तरफ से मिल्कीपुर की तरफ जा रहे थे। लोगों ने बताया कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग पर ग्राम पाराताजपुर में स्थित भट्ठे की तरफ जैसे ही ट्रक घूमी तभी बाइक सवार युवक ट्रक डंफर के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक सवार मृ तक युवक की पहचान महेन्द्र सोनी (24) पुत्र प्रेमचंद्र निवासी पन्हौना देवीगंज थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जब मृतक के भाई को घटना के बाबत फोन किया गया तो उसने बताया कि महेन्द्र जगदीशपुर जाने की बात बताकर घर से निकला था। पुलिस ने ट्रक डंफर और बाइक दोनों कब्जे में ले लिया है।