रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : कई दिनों से बादलों की चल रही लुकाछिपी के बाद बुधवार की शाम हुई बरसात से लोगों को उमस से राहत मिली। किसानों ने लिए भी कहीं हल्की व कहीं तेज बरसात का लाभ मिला है। वहीं टिकैतनगर क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक घर की कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में दबकर मासूम घायल हो गया। उसे लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक बालिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
टिकैतनगर थाना टिकैतनगर चौकी बारिनबाग अंतर्गत रानीमऊ गांव में रविवार को हो रही बारिश के दौरान घर की कच्ची दीवार ढ़ह गई। इस दौरान गृहस्वामी सतीश सोनी अपने परिवार के साथ कच्ची दीवाल के बगल छप्पर के नीचे बैठा हुआ था। वहीं पर पड़ोस के राजभवन का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस ऊर्फ अर्जुन भी खेल रहा था। दोपहर में लगभग तीन बजे अचानक कच्ची दीवार और उस पर रखा छप्पर भरभराकर गिर गया। दीवार व छप्पर गिरने से घर में कोहराम मच गया।
तेज आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने देखा कि मलबे में सतीश सोनी, पत्नी शांति, पुत्री रीना, पड़ोस के राजभवन का पुत्र प्रिंस ऊर्फ अर्जुन रावत सहित सभी चार लोग दब पड़े हैं। ग्रामीणों ने एकजुट होकर किसी प्रकार दीवार व छप्पर का मलबा हटाया और एक-एक करके घायलों को नीचे से निकाला। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर परिजन सभी घायलों को लेकर सीएचसी टिकैतनगर पहुंचे। चार घायलों को देख सीएचसी पर भी अफरा-तफरी मच गई। वहां पर डाक्टरों ने इलाज शुरू किया। इस दौरान मासूम अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन की मौत की सूचना पर उसके घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। पूरा अस्पताल रोने-चिल्लाने की आवाज से गूंज रहा था। सीएचसी पर सभी घायलों का इलाज डाक्टरों ने किया। इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में सतीश की पत्नी शान्ति देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।