• मा० अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह जिला पंचायत अयोध्या की बैठक आज।
अयोध्या : मा० अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह द्वारा जिला पंचायत अयोध्या की बैठक आज दिनांक 04/09/24 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के मा० अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आहूत की गई है। इसके संबंध में जारी एजेंडे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना का अनुमोदन, संशोधन उपविधियों का अनुमोदन, जिला पंचायत के सिविल लाइंस स्थित डाक बंगला का पुनर्निर्माण, कार्यालय परिसर के जर्जर भवन का पुनर्निर्माण आदि चर्चा के प्रमुख बिंदु हैं। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन गांव के रूप में चयनित गोमती नदी के तट पर स्थित पाम नौगवनडीह (विकास खंड मवई) को पर्यटन दृष्टिकोण से विकसित कराए जाने में जिला पंचायत की भूमिका पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।