• गंगा में पुलिस कंट्रोल रूम, 7 किलोमीटर जलक्षेत्र की होगी फूलप्रूफ सिक्योरिटी…
वाराणसी। काशी में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। वे मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ ही गंगा में नौकायन का भी आनंद लेते हैं। गंगा आरती, गंगा स्नान और गंगा विहार करते हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए हमेशा चुनौती बनी रहती है। इससे निबटने के लिए पुलिस महकमे ने फूलप्रूफ प्लान बनाया है। गंगा में पुलिस कंट्रोल रूम के जरिये नमो घाट से अस्सी घाट तक लगभग सात किलोमीटर जल क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।
किसी भी प्रकार की घटना होनें पर रेस्क्यू करने के लिए तीन सीटर जेट स्की स्कूटर का इस्तेमाल होगा। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली यह स्कूटर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। इसमें दो सीटें रेस्क्यू टीम और एक सीट पीड़ित के लिए सुरक्षित रहेगी। वहीं जीपीएस आधारित स्पीड बोट में 12 लोग बैठ सकेंगे। यह नाव लाइटिंग, फायर इंस्टीग्यूशर और लाइफ जैकेट से लैस होगी। नाइट विजन, लाइट ड्रोन कैमरा (जो अंधेरे में फोटो-वीडियो बनाने में सक्षम होगा), बिजली की दिक्कत होनें पर 200 मीटर के दायरे में प्रकाश भी करेगा।
पुलिस कंट्रोल रूम में तीन तरफ शीशा और एक तरफ टीवी स्क्रीन लगी होगी। इससे सारी गतिविधियां देखी जा सकेंगी। वहीं रिमोट कंट्रोल से संचालित यू आकार का लाइफ बाय गंगा में डूबते लोगों को बचाएगा। यह 90 किलो तक वजन उठाने में सक्षम होगा। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल नें बताया कि यह कंट्रोल रूम एनडीआरएफ, श्री काशी विश्वनाथ धाम, पुलिस कंट्रोल रूम और सिटी कंट्रोल रूम से भी जुड़ा रहेगा।