रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : मंगलवार को टीमों ने ब्लॉक स्तर के विद्यालयों में पहुंच कर जांच की। इससे निजी कालेजों के संचालकों में हड़कंप मचा है। सिरौलीगौसपुर मेंतहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व जीआईसी प्रधानाचार्य अंनत कुमार यादव व सफदरगंज थाने की पुलिस ने संत भगवान औसान दास इंटर कॉलेज बाबा पुरवा डूडी व बाबा रतनदास इंटर कॉलेज डूडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय अभिलेख, मान्यता प्रपत्र, फायर उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री आदि देखें गये।
बाबा रतनदास दास में दीवार से झड़ते हुए प्लास्टर दुरुस्त कराने, नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति को सही करने के निर्देश दिए गए। संत भगवान औसान दास इंटर कॉलेज में रखे बांसों को हटाने के लिए कहा। तहसीलदार सिरौलीगौसपुर द्वारा बच्चों से गणित के प्रश्न भी पूछे गए जिन्हें बच्चों ने हल कर दिया।