अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में लगी एंटी रोमियो स्क्वॉड एवं पुलिस शिकायत पेटिका, कंप्लेन पर तत्काल पहुंचेगी पुलिस
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी रोमियो स्क्वॉड एवं पुलिस शिकायत पेटिका लगायी गयी। कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित समाज विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय, विधि संकाय एवं जे.के. महिला छात्रावास परिसर में रोमियो स्क्वॉड एवं पुलिस शिकायत पेटिका की व्यवस्था की गयी है। इन पेटिकाओं पर सहायता नंबर (एंटी रोमियो स्क्वॉड मोबाइल नम्बर: 8303586110 एवं पुलिस सहायता केन्द्र मोबाइल नम्बर: 9454404400) भी अंकित है, जिससे परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ कोई अव्यवहारिक एवं अनैतिक घटना घटित होती है तो वह पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना एण्टी रोमियो स्क्वॉड एवं पुलिस प्रशासन को प्राप्त करा सके।