• चर्चित अवध बिरयानी पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, लिए सैंपल।
झांसी : बिरयानी में छिपकली निकले के बाद चर्चाओं में आई हैदराबाद बिरयानी की दुकानों के ताले लगा दिए गए थे। वही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद लोगों का बिरयानी से मुंह भंग हो गया है। फिलहाल नियम शर्तों को पूरा करने के बाद हैदराबाद बिरयानी के ताले खुल गए। वही झांसी महानगर की चर्चित अवध फास्ट फूड पर आज खाद्य विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने बिरयानी के नमूने लिए। इस कार्यवाही में विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी टीम निरीक्षण पर है। टीम के आने के बाद बताया जाएगा क्या अनियमितताएं पाई गई या सब कुछ सही था।
Leave a Reply