रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी मसौली। थाना क्षेत्र के टेरासानी गांव में रविवार की सुबह एक युवती ने बाग में आम के पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों व ग्रामीणों ने शव देखा तो भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। परिजन युवती के खुदकुशी का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टेरा सानी निवासी देशराज रावत की 22 वर्षीय पुत्री विनीता ने गांव के कुछ दूर नूर मोहम्मद की आम की बाग में दुपट्टे से पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह परिजनों ने शव को बाग में देखा तो चीखने चिल्लाने लगे। उनके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ही देर में वहां पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक, थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शव का पोस्टमार्टम कराया।