➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, पीएम मोदी किसानों की आजीविका को बढ़ा रहे-सीएम, किसानों की आजीविका बढ़ाने को लेकर निवेश को मंजूरी-CM, उनकी आय को बढ़ावा देने के लिए भी मंजूरी मिली-सीएम, निवेश के साथ 7 प्रमुख पहलों को मंजूरी दी है-सीएम, 13,966 करोड़ के कुल निवेश,7 प्रमुख पहलों को मंजूरी-CM, ये योजनाएं डिजिटल कृषि को बढ़ावा देंगी-सीएम योगी, फसल विज्ञान को आगे बढ़ाएंगी-सीएम योगी, कृषि शिक्षा का आधुनिकीकरण करेंगी- सीएम योगी, पशुधन स्वास्थ्य में सुधार करेंगी- सीएम योगी, बागवानी का विकास करेंगी- सीएम योगी, कृषि विज्ञान केंद्रों को मजबूत करेंगी- सीएम योगी, प्रभावी प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी-CM, ये प्रयास हमारे कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे-CM, हमारी कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे-सीएम, इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद-सीएम
➡लखनऊ – यूपी में 2 पीसीएस अधिकारी सस्पेंड किए गए, PCS स्वाति शुक्ला SDM न्यायिक फर्रूखाबाद सस्पेंड, PCS प्रतीत त्रिपाठी SDM एटा सस्पेंड किए गए, आधा दर्जन PCS अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटकी।
➡लखनऊ – यूपी में ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों का वेतन रुका, अपनी संपत्ति का ऑनलाइन ब्यौरा न देने वालों पर एक्शन, कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा अपलोड करना था, विभागों की रिपोर्ट के आधार पर सभी का वेतन रोका गया, इन सभी कर्मचारियों का अगस्त का वेतन रोका गया, 31 अगस्त तक कर्मचारियों को संपत्ति का ब्यौरा देना था, अभी 71 फीसदी कर्मचारियों ने ही जानकारी अपलोड की।
➡लखनऊ – हरदोई में नियम विरुद्ध पट्टा देने पर दो पीसीएस सस्पेंड, एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला पर आरोप, एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी पर गलत पट्टा देने का आरोप, 71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा दिया था, प्रमुख सचिव नियुक्ति ने रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई की, हरदोई डीएम से रिपोर्ट तलब कर निलंबित किया।
➡लखनऊ – फिल्म में काम दिलाने के बहाने गैंगरेप की घटना, कानपुर निवासी युवती को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप किया, चलती कार में युवती से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा, चिनहट के क्रिस्टल होटल भी ले गए थे तीन युवक, युवती को विरोध करने पर पीटा,शरीर पर चोट के निशान, विपिन सिंह और विनाम सिंह नाम के 2 आरोपी अरेस्ट, तीसरे आरोपी की तलाश, चिनहट पुलिस ने केस लिखा, पुलिस ने क्रिस्टल होटल का CCTV कब्जे में लिया, विपिन ने एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मिलाया था, रॉयल कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में मुलाकात कराई,रोड पर गैंगरेप।
➡लखनऊ – भेड़ियों की बढ़ रही आबादी पर नहीं थी वन विभाग की नजर, भोजन की कमी के चलते आदमखोर बन रहे शावक, 10 से ज्यादा मादा भेड़िए बहराइच,आसपास के क्षेत्र में मौजूद, बाढ़ आने वक्त की वजह से गांव के आसपास नजर आ रहे भेड़िए, बहराइच में नहीं नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक , भेड़िया पकड़ने में 12 टीमें वन विभाग की लगाई गईं, पुलिस की7 टीमें और 200 जवान पीएसी के लगाए गए, इतनी व्यवस्थाओं के बाद भी हमलावर हो रहे हैं भेड़िये, गांव वालों को रात जागकर गुजारनी पड़ रही जिंदगी।
➡महराजगंज – मामूली बात पर कार सवार दबंग गांव पहुंचे, लाठी लेकर गांव पहुंचे कार सवारों को ग्रामीणों ने पीटा, गांव पहुंचे कार सवारों पर ग्रामीणों ने बोला धावा, युवक से कहासुनी के बाद उसे धमकाने पहुंचे थे युवक, स्कॉर्पियो,बोलेरो सवार युवकों पर ग्रामीणों ने बोला धावा, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष,7 गैंग के बीच हुई गैंगवार, भीड़ को आक्रोशित देख बोलेरो को छोड़कर भागे युवक, कय्यूम अली ने कार सवारों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, निचलौल थाना क्षेत्र के पिपराकाजी का मामला।
➡कुशीनगर – ग्रामीण इलाकों के बच्चे कर रहे हैं तैराकी, तैराकी में मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लोहा, सीमित संसाधन में भी बच्चे कर रहे तैराकी, सरकार से अच्छी सुविधा देने की कर रहे मांग, कोच ने कहा बच्चों की प्रतिभा में नहीं है कमी, हाटा तहसील के रधिया देवरिया का मामला।
➡रायबरेली – प्रेमी व प्रेमिका की हुई जमकर पिटाई, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, प्रेमिका के पति ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, प्रेमिका के पति ने दोनों को जमकर पीटा, ग्रामीणों ने गंभीर हालत में पहुंचाया सीएचसी, सीएचसी में चल रहा घायलों का इलाज, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बछरावां थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का मामला।
➡बहराइच – बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के लगातार हमलों से बढ़ी दहशत, ग्रामीण रात भर जगकर कर रहे अपनी जान की सुरक्षा, CM योगी की नाराजगी के बाद वन विभाग ने झोंकी ताकत, लखनऊ से पहुंचे बड़े अफसरों ने संभाली ऑपरेशन भेड़िये की कमान, बहराइच भेजे गये आस-पास जिले के DFO समेत कई वन अधिकारी, भेड़िये को पकड़ने में जुटे गोंडा, श्रावस्ती के कई अधिकारी, भेड़िये को पकड़ने में जुटे बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली के अधिकारी, ऑपरेशन भेड़िये में बड़े स्तर पर बढ़ाई गई कर्मचारियों की संख्या।
➡मथुरा – कार के अंदर अवैध तमंचा लहराते वीडियो वायरल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो, आगरा-दिल्ली NH पर कार के अंदर लहराया तमंचा, तमंचा लहराते समय कार में सवार थे तीन युवक, वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई में जुटी पुलिस।
➡सहारनपुर – भूमि अधिग्रहण में मुआवजे को लेकर किसानों का धरना, 3 किलोमीटर के दायरे की जमीन के मुआवजे की मांग, SDM के आश्वासन पर किसानों ने कब्जामुक्त की जमीन, सहारनपुर में शामली-अंबाला हाईवे का हो रहा है निर्माण, अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे को लेकर धरनारत थे किसान, किसानों ने 3 किमी की जमीन में 2 किमी जमीन छोड़ी, हाईवे का निर्माण कार्य ठप कराकर मुआवजे की कर रहे थे मांग, तीतरों के कलसी गांव के किसान 66 दिनों से दे रहे थे धना।
➡हापुड़ – तेज रफ्तार एंबुलेंस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत, करीब 12 लोग घायल, कई लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, भीषण टक्कर के दौरान दोनों कारों के उड़े परखच्चे, गढ़ कोतवाली के अल्लाहबख्शपुर के पास की घटना।
➡बागपत – बागपत में अपहरण के बाद युवक की हत्या, युवक की हत्या की वारदात से क्षेत्र में मचा हड़कंप, रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला युवक का शव, फोन में अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 3 लाख की फिरौती, लापता होने के 3 दिन बाद युवक का शव बरामद, बड़ौत कोतवाली के कस्बे से युवक का हुआ था अपरहण।
➡बागपत – आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट में कराए बयान दर्ज, पुलिस ने छात्रा के कोर्ट में दर्ज कराया बयान, वर्ग विशेष के युवक ने किया था छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भी कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कॉलोनी का पूरा मामला।
➡हमीरपुर – खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कार्रवाई की, महोबा के पनवाड़ी से आए ओवरलोड ट्रकों का चालान, मौरंग से ओवरलोड 5 ट्रकों का चालान, मुकदमा दर्ज, 3 ट्रकों का MM-11 नहीं, राठ कोतवाली में केस दर्ज।
➡मैनपुरी – ATM से दिनदहाड़े युवकों ने लाखों रुपए किए चोरी, चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, करहल गेट चौकी से 200 मीटर दूरी पर है एटीएम, दुकान मालिक की ओर से थाने में की गई शिकायत, करहल गेट चौकी क्षेत्र के बालनिकेतन स्कूल की घटना।
➡बरेली – रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिना नहीं दिया पैसा, खाना खाने के बाद पैसे न दिए जाने पर हुआ विवाद, 2 सिपाहियों ने खाने के बाद पैसे मांगने पर की गाली गलौज, सिपाहियों के गाली गलौज की घटना सीसीटीवी में कैद, होटल स्वामी ने सिपाहियों की सीओ से की शिकायत, कोतवाली थाना क्षेत्र के शमा रेस्टोरेंट की घटना ।
➡हल्द्वानी – नगर निगम बनाएगा बनाएगा मंगल पड़ाव में कॉम्प्लेक्स, मंगल पड़ाव में 10 करोड़ की लागत से कंपलेक्स बनेंगे, जाम और पार्किंग की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात, हल्द्वानी नगर निगम मंगल पड़ाव क्षेत्र का मामला।
➡उधम सिंह नगर – नर्स के साथ दरिंदगी के बाद हत्या का मामला, रेप और हत्या के मामले में धरना प्रदर्शन जारी, केस की जांच के लिए SIT का गठन किया गया।
➡उधम सिंह नगर – नर्स के साथ दरिंदगी के बाद हत्या का मामला, रेप और हत्या के मामले में धरना प्रदर्शन जारी, केस की जांच के लिए SIT का गठन किया गया।