हरदोई/रूपापुर : हिन्दू धर्म सम्प्रदाय की हिट में कार्यरत संस्था विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सोमवार को रूपापुर में हनुमान मंदिर के पास बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पधारे भारतीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री कुंवर मुनिराज सिंह ने तत्कालीन हिन्दुओं की दयनीय स्थिति एवं हिंदुओं की एकजुटता पर सभी को सम्बोधित किया।
अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चर्चा की। बैठक में आये सभी हिंदुओ को एकजुट होने व ताकतबर होने की बात कही।उन्होंने बताया कि आगामी 15 सितम्बर को रूपापुर के केपी सिंह मैरिज लान में एक बृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो हिन्दुओ को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर उदयवीर भदौरिया,अभिषेक शर्मा,अभय सिंह,रोहित सिंह,अनिल तिवारी,सुशील सिंह,ब्रजेश शर्मा,परम् सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।