न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
बाबा बनखंडेश्वर सरकार के अभिषेक एवम श्रंगार के साथ भंडारा शुरू
मंदिर के पुजारी वेदपुरी महाराज के मार्गदर्शन में विवेक महाराज ने किया बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार
आज बाबा भोले नाथ बनखंडेश्वर सरकार के दरबार में श्रावण मास में बेलपत्री चढ़ाने बालों द्वारा आयोजित भंडारे में आज सुबह मंदिर के पुजारी वेदपुरी महाराज के मार्गदर्शन में विवेक पुजारी द्वारा लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुडडू भैया के पिता श्री नरेश चंद्र शर्मा के द्वारा बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करवाकर बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया जिसने भक्तो का मन मोह लिया तदुउपरांत बाबा के दरबार में भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा जिसमे भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा है एवम दरबार में मुकेश जी काथा बालो की टीम एवम प्रदीप शर्मा सजेरा बालो की सुंदर भजन प्रस्तुति से दरबार में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती नजर आ रही है बाबा के भंडारे में लहार एवम आसपास के ग्राम से लगभग बीस हजार भक्तो के आने कायास बाबा के दरबार में लगाए जा रहे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारा प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।