सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद का किया गया कायाकल्प मूल्यांकन
पलवल-1 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में सीएचसी हथीन से आई टीम में शामिल लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुशील, डॉ विशाल और फार्मेसी ऑफिसर जितेंद्र द्वारा कायाकल्प मूल्यांकन यानि कायाकल्प पीयर असेसमेंट किया गया। एसएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह सहयोगात्मक प्रक्रिया है जिसमें कर्मचारी एक-दूसरे के काम की समीक्षा और टिप्पणी करते हैं इसे सहकर्मी समीक्षा, सहकर्मी प्रतिक्रिया या सहकर्मी निर्देश भी कहा जाता है ।इसमें कर्मचारी अपने सीखने के परिणाम और प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन करते हैं तथा अपने साथी कर्मचारियों को फीडबैक देते हैं। इसका मकसद पारस्परिक संपर्क और रचनात्मक आलोचना के जरिए समग्र प्रदर्शन को बढ़ाना होता है। उन्होंने बताया कि कायाकल्प मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा ने ओपीडी, डेंटल कक्ष, वार्ड, आरबीएसके कक्ष,
पैथोलॉजिकल लैब, क्लर्क दफ्तर,फार्मेसी, प्रसव कक्ष,बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, डस्ट बिन व केंद्र परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का कायाकल्प मूल्यांकन किया गया तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अच्छा फीडबैक दिया।डॉक्टर सुशील,डॉ विशाल और फार्मेसी जितेंद्र द्वारा कायाकल्प मूल्यांकन के लिए सीएचसी औरंगाबाद को ग्रेड (नंबर) भी दिए गए। इस दौरान सीएचसी हथीन से आई टीम का सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में डॉ पंकज राज, डेंटल सर्जन डॉ सुषमा चौधरी,डॉ निधि ,डॉ सफीक अहमद, नर्सिंग ऑफिसर बबीता,मंजीत व प्रदीप ने कायाकल्प मूल्यांकन करवाने में सहयोग किया। डॉ विशाल ने बताया कि सीएचसी औरंगाबाद की साफ सफाई व कार्य संतोषजनक पाया गया। अंत में सीएचसी हथीन से आई टीम में शामिल लेडी डॉक्टर सुशील, डॉ विशाल,व फार्मेसी ऑफिसर जितेन्द्र को एसएमओ डॉ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पंकज राज,डॉ निधि , डॉ सफीक अहमद, डेंटल सर्जन डॉ सुषमा चौधरी,मोहित, राहुल, चरण बैंसला व कोमल आदि कर्मचारियों ने पौधा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया ।