सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.श्रीडूंगरगढ़ भाजपा नेता मांगीलाल नाई को मिली प्रदेश स्तरीय जिमेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा नेता मांगी लाल नाई को मिली भाजपा प्रदेश मॉनिटरिंग टोली में भरतपुर संभाग की जिमेदारी। 2 सितंबर को शुरू हो रहे भाजपा सदस्यता अभियान के लिए श्रीडूंगरगढ़ के मांगीलाल नाई को भाजपा प्रदेश मॉनिटरिंग टोली में भरतपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त नियुक्ति भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्री मोतीलाल मीणा द्वारा दी गई है। मांगीलाल नाई को जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनको शोसल मीडिया व व्यक्तिगत कॉल करके बधाई दे रहे है। मांगीलाल नाई वर्तमान में भाजपा के विशेष संपर्क प्रकोष्ठ में प्रदेश सह संयोजक का कार्य भी कर रहे है।
2.डोर टू डोर पैदल यात्री संघ गाजे-बाजे के साथ हुआ रवाना
डोर टू डोर पैदल यात्री संघ की रवानगी भी शनिवार को बिग्गाबास स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर में धोक लगा कर हुई। जूलूस में बाबा रामदेवजी की झांकी घोड़े पर सवार रही। जूलूस कस्बे के बाजार से निकला तो शहरवासियों ने जूलूस का स्वागत किया। संघ अध्यक्ष संजय करनाणी की अगुवाई में बड़ी संख्या में जातरू इस संघ में शामिल हुए है।
3.रूणेचा पैदल यात्री सेवा समिति संघ की हुई देखे झांकी के फ़ोटो
शनिवार सुबह कस्बे के सबसे पुराने संघों में से एक रूणिचा पैदल यात्री सेवा समिति के बैनर तले जातरूओं का बड़ा दल रवाना हुआ। भैंरूजी मंदिर के पास बाबा को धोक लगा कर रवाना हुआ संघ कस्बे के मुख्य बाजार में से निकला एवं इस दौरान बाबा की सजीव झांकी भी सजाई गई। संघ अध्यक्ष हरिप्रसाद मूंधडा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का दल व्यवस्थाओं में भी लगा हुआ है।
4.न्यू सुखी संघ गाजे बाजे के साथ हुआ धोलिया रोड़ से रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ न्यू सुखी सेवा संघ श्रीडूंगरगढ़ आज ही गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। पवन कुमार सेन ने बताया कि संघ प्रति वर्ष रामदेवरा पैदल यात्रियों को साथ लेकर जाता है। संजय कुमार माली पवन नाई त्रिलोक सुथार दिलीप खंडेलवाल रामप्रताप सारस्वत रामवतार सुथार भेराराम तोलियासर राहुल चोपड़ा रमाकांत आदि अन्य बाबा रामदेव जी भक्त में सुखी सेवा संघ के साथ नाचते गाते बाबा का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए।
अगस्त, 2024
5.एक सितंबर से लागू होगी राज्य सरकार की यह योजना, 68 लाख परिवारों को होगा फायदा
राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) से जुड़े परिवारों को भजनलाल सरकार अगले महीने से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस निर्णय से अब करीब 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन डिफरेंस राशि यानी सब्सिडी का पैसा सरकार लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी। वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस NFSA सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा अगर सभी 68 लाख परिवार सिलेंडर लेते है तो सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपए का भार आएगा। अभी तेल कंपनियां सामान्य परिवारों को 14.5KM का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। वहीं केन्द्र सरकार उज्जवला कनेक्शनधारियों को 200 रुपए की सब्सिडी देती है।
6.श्रीडूंगरगढ़ में ओमप्रकाश प्रजापति का सम्मान, वायुसेना से फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुए सेवानिवृत्त
श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापति समाज के लोगों ने रतनगढ़ के निवासी ओमप्रकाश प्रजापति का उनके वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सम्मान किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम का नेतृत्व अशोक जी जलंधर ने किया ओमप्रकाश प्रजापति ने भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा के दौरान अनुकरणीय समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। उनके सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर प्रजापति समाज के लोग एकत्रित हुए और उनके अद्वितीय योगदान और समर्पण की सराहना की। अशोक जी जलंधर ने इस मौके पर अपने संबोधन में ओमप्रकाश जी के प्रति समाज के गर्व को व्यक्त किया और कहा कि उनकी सेवा ने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि प्रजापति समाज का भी मान भी बढ़ाया है। इस सम्मान समारोह में समाज के अनेक सदस्यों ने भी भाग लिया और ओमप्रकाश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका यह सम्मान उनके उत्कृष्ट करियर और समाज में उनके द्वारा अर्जित सम्मान का प्रतीक है। इस दौरान रमेश बासनिवाल, नंदकिशोर बासनीवाल, अशोक जलन्धर, चैनरूप जलन्धर, विनोद घोड़ेला,गुलाब बासनीवाल
लक्ष्मीनारायण बासनीवाल,रामस्वरूप प्रजापत आदि मौजूद रहे।
7 .5 साल के बच्चे सहित युवाओं ने बचाई राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान।
क्षेत्र के गांव बिग्गा में युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों का शिकार होने से बचाया। गांव के मालाबास क्षेत्र में कुत्तों के झुंड द्वारा मोर को चंगुल में लेते देख पांच साल के बच्चे ने शोर मचाया एवं कुत्तों को पत्थर मार भगाया। इसके बाद वहां मौजूद युवाओं ने सरपंच जसवीर सारण को सूचना दी एवं मोर को घायल अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ पशु चिकित्सालय लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोर को वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ में स्थित रेस्कयू सेंटर में सुपुर्द किया। इस दौरान गांव के मुकेश सेवग, भैंरू ओझा, बजरंग, धनराज, मनोज ओझा, सुरेश, मुकेश जाखड़ आदि सक्रिय रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -5 साल के बच्चे की सूझबूझ से बची राष्ट्रीय पक्षी की जान