सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। इंदरगढ़ नगर में दिनदहाड़े सुने घर के चोरों ने चटकाए ताले, नगदी सहित लाखों का माल पार
दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर के अंदर बस्ती वार्ड 3 निवासी शिक्षिका रेखा पत्नी अनिल पुरोहित घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देते अज्ञात चोर, चोरों ने शिक्षिका के घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर किया हाथ साफ,
शिक्षिका रेखा ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में 1 लाख नगद रुपए एवं लगभग 6लाख रुपया के सोने चांदी से आभूषण रखे हुए थे,उन्होंने बताया कि वह 10:30 बजे ररुआजीवन अपने पति के साथ स्कूल गई थी,
घर में कोई सदस्य नहीं था,मेरे पति जब 12 बजे मुझे स्कूल छोड़ कर घर लौटे, तो मेंन गेट का ताला टूटा पड़ा था, अंदर जाके देखा तो दूसरे कमरे का भी ताला टूटा हुआ पड़ा था,अलमारी टूटी व खुली हुई थी, अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए लेकर अज्ञात चोर रफू चक्कर हो गए थे,चोरी की घटना की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर, जांच में जुटी।
इंदरगढ़ नगर के उसी वार्ड में कुछ दिन पूर्व भी अंदरबस्ती निवासी होशियार खान के घर 24 अगस्त को दिनदहाड़े चोरी हो गई थी,
लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का नही कर पाई खुलासा
आज फिर नगर में दिनदहाड़े चोरी की दूसरी घटना को अज्ञात चोरों ने दिया अंजाम।
इंदरगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों में नही पुलिस का भय।