सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोटासर गौशाला में आज बछ बारस पर्व पर गोवत्स पूजन कर मनाया गया गौशाला के गोपालक परिवार प्रेम भाई देवासी एवं गौशाला कमेटी ने सामूहिक रूप से पूजन कर गौ माता की आरती की गौशाला दानताओं के परिवार के लिए सुख समृद्धि हेतु कामना की। इस अवसर पर गौशाला के भामाशाह श्री अशोक कुमार जी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल निवासी दिल्ली ने सुपुत्री रितिका को बछ बारस के दिन पुत्र रतन की प्राप्ति होने पर गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर खुशी मनाई। गौशाला कमेटी के द्वारा छाजेड़ परिवार को बधाई देते हुए आभार जताया।