सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य वाक्पीठ संगोष्ठी 2024- 25 का शुभांरभ
मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने कर्तव्यों का ज्ञान व पालन करने की सीख गुरू से ही मिलती है – ताराचंद सारस्वत विधायक श्रीडूंगरगढ़
आज राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्राचार्य वाकपीठ संगोष्ठी सत्र 2024-25 में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक सारस्वत एवं श्री विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार सरस्वती माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विधायक सहित अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन रमेश सारस्वत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सारस्वत ने कहा कि भारतीय संस्कृती में गुरू को सर्वोच्य स्थान दिया गया है। गांव व देश के विकास में हर शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने कर्तव्यों का ज्ञान व पालन करने की सीख गुरू से ही मिलती है। विधायक सारस्वत ने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नही होता है प्रलय व निर्माण उनकी गोद में पलते है। शिक्षको का दायित्व है कि वे देश व प्रदेश के निर्माण के लिए अपने दायित्वो का पालन करते हुऐ बच्चो को गुणवत्ता व ज्ञानपूर्वक शिक्षा उपलब्ध करावें । उन्होने कहा कि बालको का भविष्य कोरे कागज की तरह होता है । जिनको शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य शिक्षको का होता है।ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चो में शिक्षा के प्रति चेतना जागृत करे शिक्षा से ही गांव व प्रदेश का विकास हो सकता है।उन्होने कहा कि शिक्षको के प्रयास से सरकारी स्कूलो में शिक्षा के स्तर में सूधार आया है । जिसके चलते सरकारी स्कूलो में अध्यनरत बालक बालिकाएं भी मेरिट में आ रहे है। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्री ओम जी प्रजापत,ईश्वरराम गरुवा ACBEO,प्राचार्य श्री उमाशंकर जी सारण,श्री ओम जी शर्मा,श्रीमती सीमा जी चोधरी,श्री बजरंग जी सेवग,भाजपा शहर महामंत्री सुरेंद्र चुरा,शिव तावनियां,धनश्याम सुथार,विधायक के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।