• सभी स्कूलों की जांच होगी।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में शुक्रवार की सुबह हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सभी स्कूलों की जांच की तैयारी कर ली है। प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम सभी स्कूलों के मानकों व मान्यता की जांच करेगी।
जहांगीराबाद में अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में शुक्रवार की सुबह पहली मंजिल का छज्जा ढहने के बाद हड़कंप मचा है। इस विद्यालय में लापरवाही उजागर होने के बाद अब प्रशासन व विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलों की जांच की तैयारी है। जांच टीम में तहसीलदार, ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व उस ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को शामिल किया जाएगा।यह टीम विद्यालय की मान्यता, भवन के मानक आदि की जांच करेगी। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि यह टीम जल्द ही जांच अभियान शुरू करेगी।