• बाराबंकी के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत बने एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
लखनऊ : प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बैजनाथ बाराबंकी जिले के सिधौर ब्लॉक के रहने वाले हैं। इसके साथ ही आयोग के दो उपाध्यक्ष और 17 सदस्य भी बनाए गए हैं।
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने शुक्रवार को देर शाम आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की। गोरखपुर निवासी पूर्व विधायक बेचन राम और सोनभद्र के जीत सिंह खरवार आयोग के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। मेरठ के हरेन्द्र जाटव, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिव नारायण औरैया की नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश तूफानी, मेरठ के नरेन्द्र सिंह, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनित गौतम, कानपुर के रमेश चंद्र, भदोही के मिठाई लाल, बरेली के उमेश कठेरिया, लखनऊ के अजय कोरी, कौशाम्बी के जितेन्द्र कुमार और अंबेडकरनगर की अनिता कमल को आयोग के सदस्य बने हैं।