बाराबंकी : मवेशी व्यपारी से हड़पे 9.39 लाख, मुकदमा दर्ज हुआ।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• मवेशी व्यपारी से हड़पे 9.39 लाख, मुकदमा दर्ज हुआ।
• देवा मेला 18 अक्टूबर से कलाकारों को मिलेगा महत्व।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : कुर्सी थाना क्षेत्र में मवेशी खरीद फरोख्त का काम करने वाले कुछ लोगों ने एक व्यापारी से करीब नौ लाख 39 हजार रुपये कीमत के मवेशी लिया। लेकिन रुपये नहीं दिये। पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है। उसने कुर्सी थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बिहार के मुजफ्फरपुर के ग्राम मलटोली थाना मीनापुर निवासी अरविन्द राय पुत्र राम पुकार ने बताया कि भैसों व गायों की खरीद फरोकत करता है। कुर्सी थाना के अमरसंडा गांव निवासी अजीज पुत्र सिरदार भैसे लाया करता था। कभी कुछ रुपये मौके पर दे देता था तथा बाकी रुपये भैसों को बेचकर बैंक खाते मे देता था। अजीज ने उससे 16 भैस व पांच गाय खरीदी थी। जिसकी कीमत नौ लाख 39 हजार रुपये है।लेकिन उसने यह रुपये नहीं दिये। कुछ लोगों ने समझौता कराया कि 25 जुलाई पांच लाख रुपये व तीन अगस्त को ढाई लाख रुपये अजीज उसे देगा। शेष राशि एक लाख रुपये की किस्त में हर माह की 20 तारीख को देगा। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी द्वारा उसे रुपये वापस नहीं किये गए। रुपये मांगने पर अजीज व उसका बड़ा भाई व कल्लू जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों पर केस दर्ज कया है।