• जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव के समीप पिकअप और ऑटो की टक्कर।
चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव के समीप बुधवार की देर शाम पिकअप की चपेट में आने से ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक की मौत घोषित कर दी।बलुआ थाना क्षेत्र के उकनी बिरासराय निवासी हीरालाल प्रजापति 28 वर्ष 10 दिन पूर्व दिल्ली काम की तलाश में गया हुआ था। काम नहीं मिलने पर वापस घर लौट रहा था। वही सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदूई गांव निवासी शारदा चौहान 55 वर्ष मुगलसराय में ही घड़ी के दुकान पर काम करता था। दोनों देर शाम मुगलसराय से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही संघति गांव के समीप पहुंचे की सकलडीहा की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आने से ऑटो पलट गई । इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने हीरालाल प्रजापति की मृत घोषित कर दिया। वही शारदा चौहान का इलाज किया जा रहा है।इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर सरेसर गांव के समीप पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है, जबकि मृतक व घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई है।