➡लखनऊ – यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा प्रदेश भर में कल , दो पालियों में हो रही परीक्षा पुलिस भर्ती परीक्षा, सुबह 10 से 12 तक होगी पहले पाली की परीक्षा, दूसरी पाली में 3 से 5 तक होगी भर्ती परीक्षा, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी परीक्षा, 60244 पदों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही, 48 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन, परीक्षा को लेकर सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग, एसटीएफ,जिला प्रशासन की टीम को गया लगाया, परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए सख्त इंतजाम।
➡लखनऊ -निवेशकों से किया वादा निभाएगी यूपी सरकार, कल होगा 1300 करोड़ के इंसेंटिव का वितरण, 32 निवेश इकाइयों को प्रोत्साहन लाभ मिलेगा, 1300 करोड़ के प्रोत्साहन लाभ का होगा वितरण, 28 निवेश-प्रस्तावों को प्रमाण-पत्र का भी होगा वितरण, 10,715 करोड़ रुपये के प्रमाण-पत्र का होगा वितरण, लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रमाण-पत्र का भी होगा वितरण, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल, कल लोकभवन में आयोजित होगा कार्यक्रम।
➡लखनऊ – जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई , DM सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक, सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई बैठक।
➡लखनऊ -अबू आसिम आजमी ने कल्बे जवाद से की मुलाकात, वक्फ़ अमेंडमेंट बिल को लेकर हुई अहम मुलाकात, वक्फ़ संशोधन बिल का मुस्लिम धर्मगुरु कर रहे विरोध, मौलाना कल्बे जवाद ने वक्फ़ बिल का जताया विरोध।
➡लखनऊ -महानगर में टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, 35वीं वाहिनी पीएसी में टूर्नामेंट का आयोजन, टूर्नामेंट में 800 से अधिक खिलाड़ी हो रहे शामिल, पीएसी महिला खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शामिल, एडीजी पीएसी ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, 3 सितंबर को डीजीपी टूर्नामेंट का करेंगे समापन, टूर्नामेंट में पीएसी के अन्य अधिकारी भी पहुंचे।
➡लखनऊ- जल जीवन मिशन कार्यक्रम में बोले स्वतंत्र देव सिंह , घर-घर पहुंचा साफ पानी – स्वतंत्र देव सिंह, हर घर जल पहुंचने से बीमारियों में कमी आई-मंत्री, ‘5 साल में 4.43 लाख से घटकर 7000 हुई बीमारियां’, जलजनित बीमारियों में कमी आई है-स्वतंत्र देव सिंह , दिमागी बुखार से एक भी बच्चे की मौत नहीं-स्वतंत्र देव, 2024 में पूर्वांचल में एक भी बच्चे की मौत नहीं-मंत्री, ‘बुंदेलखंड के हर घर तक पहुंचेगा नल से शुद्ध जल’, ‘एक महीने में बुंदेलखंड के हर घर तक पहुंचेगा पानी’।
➡लखनऊ -निवेशकों से किया वादा निभाएगी सरकार, आज होगा 1300 करोड़ के इंसेंटिव का वितरण, 32 निवेश इकाइयों को प्रोत्साहन लाभ मिलेगा, 1300 करोड़ के प्रोत्साहन लाभ का होगा वितरण, 28 निवेश-प्रस्तावों को प्रमाण-पत्र का भी होगा वितरण, 10,715 करोड़ रुपये के प्रमाण-पत्र का होगा वितरण, लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रमाण-पत्र का भी होगा वितरण।
➡प्रयागराज -भूमि अधिग्रहण मामले में हाईकोर्ट का बडा फैसला, बरेली जिले के व्यक्ति की योजित याचिका पर फैसला, मामले में उच्च न्यायालय इलाहाबाद का बड़ा फैसला , भूमि स्वामित्व में आ जाने पर मुआवजा देना होगा-HC, मुआवज़ा देने से इनकार नहीं किया जा सकता- HC, HC ने भूमि अधिग्रहण मामले में आदेश दिया , HC ने एनएचएआई को मुआवज़ा देने का आदेश दिया।
➡कन्नौज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा कल, कन्नौज के दोहरे गांव जाएंगे अखिलेश यादव, पूर्व विधायक के गौरियापुर गांव जाएंगे अखिलेश, उनकी दिवंगत मां को देंगे श्रद्धांजलि अखिलेश , मतीन हुसैन के छिबरामऊ स्थित घर भी जाएंगे, दोपहर 12 बजे लखनऊ से गुरसहायगंज पहुंचेंगे।
➡उन्नाव -मुख्य सचिव मनोज सिंह पहुंचे उन्नाव, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निरीक्षण के कार्यक्रम में पहुंचे, पोलैंड की कंपनी को फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन निरीक्षण किया, कैनपैक कंपनी के सीईओ के साथ पहुंचे थे मुख्य सचिव, आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश, मुख्य सचिव के साथ डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद, सरायं काटियां गांव के पास बन रहा है इंडस्ट्रियल कॉरिडोर।
➡सीतापुर -मानदेय न मिलने से 61 समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, ब्लॉक के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन, अंजान रहे अधिकारी, कई वर्षों से महिलाओं को नहीं मिला राशन उठाने का मानदेय, महिलाओं ने बीडीओ, एडीओ पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप, रिश्वत लेकर बनाई जा रहे हैं नए समूहप्रदर्शनकारी महिलाएं, बीडीओ के न निकलने पर महिलाओं ने किया लखनऊ कूच, मुख्यमंत्री से मिलने जा रही महिलाओं को बीच में रोका गया, महिलाओं को रोका, दिया कार्रवाई का आश्वासन , महोली सर्किल में पिसावां ब्लॉक का मामला।
➡बुलंदशहर -भूमाफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता, बुलंदशहर में भ्रष्टाचार को लेकर सड़कों पर जनता, करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जे का आरोप, करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया कब्ज़ाना चाहते हैं, मिल के लिए अलॉट जमीन पर स्टाम्प छूट मिली थी, अब भूमाफिया कब्ज़ा क़र रहे, लोगों ने किया प्रदर्शन, बुलंदशहर के डिबाई में भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन।
➡मऊ- मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई, अमित. अभय ठठेरा सहित 4 के विरुद्ध गैंग डी 134 पंजीकृत, अमित ठठेरा, अभय ठठेरा मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी, अभय ठठेरा पर 16 मुकदमें, रोहन ठठेरा पर 6 मुकदमे दर्ज, टॉप 10 अपराधी शाहिद लारी, भोला चौरसिया जिला बदर, शाहिद नारी पर 7 मुकदमे, भोला चौरसिया पर दर्ज हैं 17 मुकदमे, सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने दी जानकारी।
➡दिल्ली -वाहन संचालकों को केजरीवाल सरकार का तोहफा , डेढ़ लाख सार्वजनिक वाहन संचालकों को तोहफा, केजरीवाल सरकार ने वार्षिक ट्रैकिंग शुल्क माफ किया, वाहन ट्रैकिंग के लिए 1416 रुपए वार्षिक देने होते थे।
➡दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर मंथन, बीजेपी मुख्यालय में चल रही CEC की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह बैठक में मौजूद, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद , बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता मौजूद, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद , बीजेपी मुख्यालय में चल रही CEC की बैठक।
➡दिल्ली- खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने की बैठक, बैठक कर की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा, समीक्षा बैठक में मंत्री इमरान हुसैन ने ब्यौरा लिया , मामले विभाग के कामकाज का ब्यौरा लिया, खाद्य-नागरिक आपूर्ति,उपभोक्ता मामले में ब्यौरा लिया।
➡दिल्ली -दिल्ली HC के न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश की, न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए नाम की सिफारिश, अधिवक्ता तेजस धीरेनभाई करिया के नाम की सिफारिश की, सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने नाम की सिफारिश की।