लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय की रिपोर्ट
• बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती मैं गोस्वामी समाज को शामिल न करने पर गोस्वामी हुए नाराज।
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में गोस्वामी समाज को प्रशासन के द्वारा गोस्वामी समाज को मंगल आरती में शामिल न किए जाने से गोस्वामी समाज में छाया रोष गोस्वामी हुए नाराज जानकारी के अनुसार 2 साल पहले मंगला आरती में दो लोगों की मृत्यु हो जाने से प्रशासन ने फैसला दिया था की मंगलाआरती में ज्यादा भीड़ ना हो जाए।
इस बार मंगला आरती में 600 लोगों के आने की अनुमति थी जिसमें प्रशासन तथा पुलिस के लोगों को अंदर आने की अनुमति थी जिसके लिए पास जारी किए गए थे गोस्वामी समाज के परिवार के लिए कोई पास जारी नहीं किए गए इस बात को लेकर गोस्वामी समाज में नाराजगी छा गई।