सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। नदी में डूबे अधेड़ का एसडीआरएफ टीम ने 24 घंटे रेस्क्यू कर निकाला शव।
दतिया। तिलैरा घाट में डूबे रामकिशुन केवट का मिला शव। 27 अगस्त को अधेड़ की नदी में डूबने की मिली थी सूचना। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला अधेड़ का शव। अधेड़ की तलाश में 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पंडोखर थाना पुलिस ने अधेड़ का शव निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भांडेर अस्पताल भिजवाया ।