• रायबरेली में भारी बारिश के चलते गिरी कच्ची दीवार। दीवार गिरने से युवती गंभीर रूप से हुई घायल।
रायबरेली में भारी बारिश के चलते गिरी कच्ची दीवार। दीवार गिरने से युवती गंभीर रूप से हुई घायल। परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर। जिला अस्पताल में भर्ती कर युवती का किया जा रहा इलाज। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गांव की घटना।