लखनऊ में प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर दिये गए कड़े निर्देश, सड़कों को एजेंसी और इंजिनियरों को अल्टीमेटम…
{ नवरात्रि से पहले कटी सड़कों की मरम्मत के निर्देश। }
• सड़क मरम्मत न करने वाले कॉन्ट्रैक्टर जाएंगे जेल।
• सड़क मरम्मत ने करने पर इंजिनियर होंगे सस्पेंड।
• पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत के निर्देश।
• सड़कों की मरम्मत न करने वाली एजेंसियां होंगी ब्लैकलिस्ट।
• नल कनेक्शन वाले गांवों में पानी की सप्लाई नहीं होने पर भी कार्रवाई।
• पानी की सप्लाई नहीं होने पर एजेंसी, इंजिनियर पर होगी कार्रवाई।
• अधिशासी अभियंताओं पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज।
• पूर्वांचल के 8 अधिशासी अभियंताओं पर हो सकती है कार्रवाई।
• पश्चिमी यूपी 6 अधिशासी अभियंताओं पर गिर सकती है गाज।
• अवध क्षेत्र के 3 अधिशासी अभियंताओं पर भी हो सकती है कार्रवाई।
• पाइपलाइन बिछाने के लिए काटी गई सड़कों की मरम्मत के निर्देश।
• काटी गई सड़कों की मरम्मत कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी।
• प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद इंजिनियरों, कॉन्ट्रैक्टर को लिखा पत्र।