उत्तर प्रदेश : 10 सितम्बर तक होंगे 9वीं व 11वीं के रजिस्ट्रेशन, 14 तक किए जा सकेंगे संशोधन…
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) नें सत्र 2024-25 में कक्षा 9 व 11 के संस्थागत अभ्यर्थियों के विद्यालयों में पंजीकरण शुल्क प्राप्त करने व ऑनलाइन पंजीकरण कराने की पूर्व निर्धारित तिथियों को आगे बढ़ाया है।
इसके अनुसार अग्रिम पंजीकरण शुल्क ₹ 50 प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से जमा कर वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की तिथि 10 सितम्बर तक बढ़ायी गयी है जबकि चेकलिस्ट से संस्था प्रधान द्वारा विद्यार्थियों के विवरण जैसे नाम, पिता- माता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो का मिलान करने की तिथि 11 सितम्बर तक, उसके बाद संशोधन करने की तिथि 14 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है। पूरी प्रक्रिया के बाद फोटोयुक्त नामावली परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करानें की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।