• पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का बेटा गिरफ्तार।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। पूरी रकम लेकर जमीन का बैनामा नहीं करने और रुपए वापस मांगने पर पीड़ित को धमकी दिए जाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल के पुत्र अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें लखनऊ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
इदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले रितुराज सिंह पुत्र स्व. घमंडी प्रसाद सिंह शिवरत बिल्डर्स एंड फैब्रिकेटर्स प्रालि के निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में जमीन क्रय विक्रय का काम करती है। वर्तमान में नगर कोतवाली क्षेत्र बाराबंकी में अयोध्या रोड पर ग्राम बड़ेल नगर पालिका विस्तारित सीमा हाईवे से सटा हुआ प्लटिंग का काम कर रहे हैं। प्लाटिंग विस्तार के लिए और जमीन की जरुरत थी। इसके लिए दिनेश सिंह निवासी निकट लाल कोठी लखपेड़ाबाग नगर कोतवाली उनसे मिले और अपने को एप्पल रियल इंफ्रामार्ट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का मैनेजर बताया था।उन्होंने जमीन देने का वादा किया और एप्पल रियल इंफ्रामार्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अमित कंछल पुत्र बनवारी लाल कंछल, करुणा मातनहेलिया, नीरज मातनहेलिया, निकुज मातनहेलिया, अपर्णा अग्रवाल व मैनेजर दिनेश सिंह सात अगस्त 2019 को एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की। दो पक्का बीघा का सौंदा दो करोड़ 20 लाख में तय हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों ने अपने साथी सजय कुमार पूर्व प्रधान निवासी चंचेड़ा तहसील नवाबगंज, रामजीत सिंह निवासी तकरोही वार्ड शहीद भगत सिहं इंदिरा नगर लखनऊ के साथ मिल कर धीरे-धीरे दो करोड़ 20 लाख रुपये ले लिया। लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया।