अंकूर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। थम नहीं रहा नगर निगम बवाल तमाम शिकायतों के बाद भी सड़के गलियां बदहाल नगर निगम में जनसुनवाई के बाद भी कई क्षेत्रों में आई जलजमाव की शिकायतें, बरसात आने पर भी नहीं हुआ समाधान
वाराणसी। शहर में जलजमाव को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। फ़िलहाल बरसात में शहर के कई स्थानों पर जलजमाव हो जा रहा है। ऐसे में नगर आयुक्त ने इसके लिए प्लान तैयार किए दरअसल, मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जलजमाव की कई शिकायतें आई थीं। इसे लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों से बात करके समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। नगर आयुक्त अक्षय वर्मा ने बताया कि जो जल भराव के स्थल हैं, वह चिन्हित है। उसमें हम लोग जल निकालने और पंपिंग करने का काम करा रहे है। नए क्षेत्रों में शिकायत प्राप्त होती है, तो उसको भी कराया जा रहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों में कहीं-कहीं विलंब हो जाता है, जहां अत्यधिक मात्रा में पानी भर गया है, उसमें एक-दो दिन लग जाता है तो उसमें एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाता है। शहर में फॉगिंग की भी एक्टिविटी चल रही है। साफ़ सफाई के पास हमारा फ्यूल एप डेवलप है। सभी सफाईकर्मियों के पास गाड़ियां हैं, फ्यूल वागैरह कि कोई समस्या नहीं है। सभी कर्मचारी खुद ही ऑनलाइन फ्यूल आर्डर कर सकते हैं। इसके लिए हमें किसी भी विभाग जैसे परिवहन आदि का मुंह नहीं देखना पड़ता है।शहर के क्षेत्रों में जिस भी प्रकार की आवश्यकता होगी, उस प्रकार से फॉगिंग कराया जाएगा।