अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। पीएम आवास के लिए नये मानक के अनुसार होगी पात्रता की जांच, चिरईगांव ब्लाक सभागार में हुई बैठक में दी गयी जानकारी
वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक सभागार में मंगलवार को हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने कहा कि पीएम आवास के लिए नये मानक के अनुसार पात्रता की जांच होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर बेघर को घर देने के उद्देश्य से पीएम आवास लाभार्थी की पात्रता निर्धारण के मानक में कुछ बदलाव किया है। ताकि इसका लाभा हर गांव के पात्र गरीब, बेघर लाभाार्थी को अवश्य दिया जा सके। इसके लिए पीएम आवास ग्रामीण प्लस 2018 की सूची अद्यतन कर वर्तमान वित्तीय वर्ष से लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिए हर गांव में सर्वे कर पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर उसको शामिल किया जाना है। इसमें सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, सेक्टर प्रभारी और बीडीओ को पारदर्शी तरीके से कार्य करना होगा। बैठक में कुछ प्रधानों ने आवास आवंटन में ब्लॉक स्तर से दोहरे मापदण्ड अपनाये जाने की बात कही। ग्राम पंचायत सचिव, सेक्टर प्रभारी, बीडीओ को इस बावत बताने पर भी सुनवायी नहीं किये जाने का आरोप लगाया। जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने पात्रता सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार और आवंटन के दौरान पारदर्शिता बरतने का आश्वासन दिया। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभार के प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान संघ प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, गौरव सिंह, बीडीओ दुर्गा प्रसाद, एडीओ दुर्गेश सिंह, कमलेश सिंह, डॉ. राजशेखर, हवलदार यादव के अलावा वि•िान्न गांवों के प्रधान, पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।