1. मोदी ने जो बाइडेन से फोन पर बात की, यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा, शांति के लिए भारत का समर्थन दोहराया।
2. कंगना रनौत को किसान आंदोलन वाले बयान पर पार्टी की नसीहत- भविष्य में ऐसा ना हो।
3. भाजपा सांसद का बयान बलिदान देने वाले किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा और नीयत का एक और सबूत है, ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा,और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता – राहुल गांधी
4. कश्मीरी छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा- शादी कब करेंगे, जवाब- कोई प्लानिंग नहीं, होती है तो ठीक है; बोले- अब इस दबाव से निकल चुका।
5. भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी संभालेंगे कमान; योगी भी करेंगे कश्मीर दौरा।
6. 32 पर कांग्रेस, 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, दो पर सहयोगी, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट।
7. केंद्र ने कहा- बंगाल में 123 फास्टट्रैक कोर्ट, अधिकतर बंद, ममता ने PM को लिखा था- देश में रोज 90 रेप केस हो रहे, फास्टट्रैक कोर्ट बनाएं।
8. झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी आजसू, अमित शाह से मुलाकात के बाद सुदेश महतो ने की घोषणा, 2019 में टूट गया था गठबंधन।
9. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई; असम CM हिमंता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
10. झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बना सकते हैं नई पार्टी, अटल विचार मंच हो सकता है नाम।
11. लल्ला का हुआ जन्म तो जयकारों से गूंज उठी नगरी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मथुरा में प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण; 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक हुआ।
12. देश भर में आसमान से आफत की बारिश; राजस्थान समेत पांच राज्यों में तीन दिन भारी बारिश व बाढ का खतरा।