बाराबंकी हैदरगढ़ : कस्बा के पूर्वी छोर पर बड़ी नहर हैदरगढ़ ब्रांच के किनारे स्थित एक खेत में शनिवार की सुबह मगरमच्छ देखा गया। किसान सुबह अपने खेतों में गए तो मगरमच्छ देखकर उनके होश उड़ गए। किसानों ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को वहां से ले जाकर नदी में छोड़ दिया।श्याम बाबा का 19वां भोग वितरण हुआ संपन्नबाराबंकी। श्याम बाबा का 19वां अन्न भोग प्रसाद वितरण शनिवार को किया गया। नन्द किशोर गुप्ता के प्रतिष्ठान पर वितरण किया गया। जिसमे भारी संख्या में श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें मदन अग्रवाल, प्रदीप जैन, डब्बू डालमिया, रविनन खजांची, ब्रजेश वैश्य, विवेक गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अनूप दास, संजय सर्राफ, शिवम गुप्ता, रितेश खन्ना, विवेक जायसवाल, धीरज गुप्ता एवं तमाम श्याम प्रेमी मौजूद रहे।युवक की पिटाई, मुकदमा दर्ज।