बाराबंकी : देवा ब्लाक के ग्राम पंचायत भिटौली खुर्द के कोटेदार ने गरीबों को मिलने वाला अक्टूबर माह का राशन डकार लिया। शिकायत मिलने पर जांच की गई तो गोदाम भी खाली मिला। राशन की कालाबाजारी को लेकर दुकान को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरु की, तो वहीं पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में तहरीर देकर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
देवा ब्लाक की ग्राम पंचायत भिटौली खुर्द के कोटेदार अनिल कुमार की उचित दर विक्रेता की दुकान से समंबधित राशन वितरण की समीक्षा की गई, तो सरकारी खाद्यान्न में घटतौली देखकर अधिकारी भी भौचक रह गए। पता चला कि जून माह में दर्जनों कार्ड धाराको को राशन वितरण नही किया गया हैं। और गोदाम भी खाली हो गया हैं और 24 किलो चीनी भी स्टाक में नहीं पाई गई।
Leave a Reply