अयोध्या : भाजपा में टिकट घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री की गले की फांस बना मिल्कीपुर का उपचुनाव।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
•भाजपा में टिकट घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री की गले की फांस बना मिल्कीपुर का उपचुनाव।
मिल्कीपुर : फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के चुनाव हारने के बाद उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। बीजेपी सीट पर कब्जा कर अपनी पराजय का बदला लेना चाहती है। तो वही सपा इस सीट को अपने पाले में बरकरार रखने की जीतोड कोशिश में लगी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट को लेकर अभी से पूरी ताकत लगा रहे क्षेत्र में उनका दो बार दौरा भी हो चुका है। वह किसी भी हालत में इस सीट को हाथ से जाने देना नहीं चाहते । और उपचुनाव में पांच-पांच मंत्री मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए है वर्तमान सरकार व सपा सांसद अवधेश प्रसाद आमने-सामने दोनों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। जहां पर सपा ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है ।वहीं पर भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।पार्टी आलाकमान टिकट को लेकर जल्दबाजी में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। जहां भाजपा में टिकट को लेकर लगभग दो दर्जन उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी को मजबूत मान रहे हैं।
जहां पर पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ 2022 में चुनाव हारने के बाद निरंतर जनता के बीच में बने हुए हैं और बराबर जनता के सुख-दुख सुख में बराबर सम्मिलित होते रहते हैं। वहीं धीरे-धीरे अब जनता का रुख पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की तरफ बढ़ने लगा है एंव क्षेत्र मेंं देखने को मिला है, लेकिन अभी भी अधिकांश क्षेत्रों में जनता की नाराजगी इनके प्रति साफ दिखाई पड़ती है। लेकिन क्षेत्र में जब से लगातार जनता के बीच में अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर जनता के बीच में बने हुए है।हाथ जोड़कर जनता से माफी मांग कर अपनी भूल स्वीकार कर अपनी पराजय का बदला लेने के लिए सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद के सामने चुनावी समर भूमि में कमर कस कर ताल ठोक रहे हैं और अबकी बार इस उपचुनाव को खोने का मौका नही देना चाहते हैं और विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को इस बार उपचुनाव में धूल चटाना चाहते हैं और शिकस्त देकर अपनी जीत सुनिश्चित दर्ज कराना चाहते हैं ।वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभान पासवान जिला संगठन के पदाधिकारी गण व आला कमान के मालिक सूबे के मुख्यमंत्री के आदेश को शिरोधार्य करते हुए क्षेत्र में जनता की जन सेवा और उत्कृष्ट कार्य के रूप में जनता के बीच में मृदुभाषी सरल स्वभाव के रूप में जनता के बीच माने जाते हैं और दिन रात लगातार क्षेत्र में जी जान से जुटे हुए हैं और जनता की सेवा व जनता का आशीर्वाद लेकर अपनी प्रबल दावेदारी सुनिश्चित दर्ज करा रहे हैं ।
वही जहां एक तरफ पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार रावत मिल्कीपुर जिला सहसंयोजक पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा अयोध्या के वर्तमान विधायक रुदौली रामचंद्र यादव की कर्मभूमि के व करीबी विनय कुमार रावत अपनी कर्मभूमि के उपचुनाव के समर भूमि के मैदान में ताल ठोक कर चुनाव के रणभूमि में उतर पड़े हैं और लोकसभा चुनाव का बदला लेने के लिए जनता जनार्दन के बीच इस भीषण गर्मी में जनता के बीच में जुटे हुए हैं और अपनी पैठ बनाये हुए हैं।वही राधेश्याम त्यागी व प्रधान सियाराम रावत जी यह दोनों व्यक्ति कर्मठ व संघर्षशील व जुझारू नेता के रूप में माने जाते हैं।क्षेत्र में दोनों व्यक्ति संघ से जुड़े हुए हैं लगातार दिन रात जनता के बीच बराबर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।उन्होने कहा कि यदि पार्टी से मुझे मौका मिला तो मैं इस चुनावी समर भूमि में विपक्ष के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को अखाड़े से बाहर कर दूंगा और लोकसभा के चुनाव का बदला लेकर के ही रहूंगा ।
वही भाजपा के अन्य उम्मीदवार पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, चंद्र केश रावत,उषा रावत,शांति देवी, विजय बहादुर फौजी, प्यारेलाल गौतम, आनंद मुकुल आदि प्रमुख हैं ।