सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक गांव में 21 वर्षीय युवती के साथ लगातार ब्लेक मेल डरा धमकाकर कर दुष्कर्म किया जा रहा था पीड़िता ने बताया की उसके साथ 2020 से लगातार आरोपी युवक दुष्कर्म कर रहा था। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में आरोपी युवक मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं जिसमें बताया कि युवक ने कई बार परिजनों के अनुपस्थिति में घर में प्रवेश करके उसका वीडियो बनाया व फोटो लिए। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती चुप रही और आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि गत चार वर्षों में जब भी युवती के परिजन घर से बाहर जाते तो युवक उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करता। परेशान पीड़िता ने आत्महत्या के बारे में भी सोचा परंतु उसने परिजनों के हिम्मत देने पर थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा हैं और रूपए व घर से सोने चांदी के गहने भी मांग रहा है ऐसा नहीं करने पर मेरी व पिता की हत्या की भी धमकी देने लगा तो उसको गहने सुपर्द कर दिया। फिर से वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और जबरन दुष्कर्म किया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कार्यवाहक थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को सौंपी गई है। घटना के समय युवती नाबालिग थी इसलिए पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई है।