सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को बताते हुए खुशी हो रही है। कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में *सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ* द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। बाल गोपाल रूप सजाओ व बाल राधा कृष्णा सजाओ प्रतियोगिता निःशुल्क है। आप सभी कल जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बाल गोपाल रूप सजाकर एक फोटो लेनी है। और हमे भेजनी है।
वही बाल राधा कृष्णा में 6 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चें भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में बाल गोपाल रूप सजाओ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा तथा राधा कृष्णा में सिर्फ 1 बेस्ट फोटो चुनी जायेगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने सम्बंधित जानकारी व नियम
1.प्रथम वर्ग में जीरो (0) से 5 वर्ष के बच्चे जिसमे बाल कृष्ण रूप धारण इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
2.दूसरे वर्ग में राधा कृष्णा रूप धारण 6 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे।
3.भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बालकृष्ण का रूप धारण कर एक फुल फोटो एंव राधा कृष्णा रूप धारण एक फुल फोटो भेजने होंगे।
4.फोटो भेजने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक है।
5.प्रतिभागियों के लिए किसी प्रकार की जानकारी निचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को अपना नाम, जन्म तिथि,व पता, और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा।
6.प्रतिभागियों को स्वयं का जन्माष्टमी के दिन की फोटो लेकर भेजनी है। पुरानी फोटो या दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
7.फोटो किसी भी प्रकाशन,ऑनलाइन साइट या सोशल मीडिया पर प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए। फोटो केवल *सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ* के नम्बरों पर ही भेजनी हैं।
8.इस प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी विवाद या किसी भी मुद्दे पर निर्णायक द्वारा निर्णय लिया जाएगा, जो अंतिम और बाध्यकारी होगा। इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी निर्णय, या इस प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी विवाद, निर्णायक के निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होंगे।
पुरस्कार बाल कृष्ण रूप 0 से 5 वर्ष
प्रथम स्थान :-1100 रुपये
दूसरा स्थान :-500 रुपये
तीसरा स्थान:- 251 रुपये +गिफ्ट
पुरस्कार बाल राधा कृष्णा 6 से 10 वर्ष
एक बेस्ट फोटो चुनी जायेगी
500 रुपये
सम्पर्क:-
📱 8290220211
📱 8055566975
📱 9079248960