• बेटी के हत्यारे पिता को नहीं कोई मलाल, बोला- आए दिन झगड़ा करतीं थीं मां और बेटी, पढ़ें क्या कहा….
कन्नौज : बेटी की हत्या के बाद आरोपी पिता पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस पूछताछ में आत्महत्या की बात कहता रहा, जिसके बाद में वारदात कबूली। कहा कि मां-बेटी उससे झगड़ा करतीं थीं, इसलिए मार दिया।
कन्नौज जिले में बेटी की हत्या करने के बाद पिता कई घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। पहले तो पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि बेटी ने आत्महत्या की है। जब पुलिस ने सिर में चोट देखी और मौके से वह कुल्हाड़ी बरामद की तो उसने हत्या कबूल कर ली।
बेटी की हत्या करने के बाद भी उसे कोई मलाल नहीं है। उसने बताया कि मां-बेटी मिलकर उससे झगड़ा करतीं थीं, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। शहर के मोहल्ला होली में बेटी की हत्या करने के बाद पुलिस ने पिता सुरेंद्र सिंह तोमर को पंचकुइया मंदिर के पास मोहल्ला शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जब घटना स्थल पर ले जाकर फंदे में प्रयुक्त रस्सी मांगी तो बताया कि रस्सी को काटकर उसने नाली में बहा दिया। वहीं, उसकी पत्नी लता तोमर लगातार हत्या करने की बात कह रही थी।
गुस्से में छोटी कुल्हाड़ी सिर में मार दी।
पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। उसने बताया कि आए दिन मां-बेटी उसके साथ झगड़ा करतीं थीं। शुक्रवार की रात को जब बेटी से झगड़ा हुआ, तो उसने गुस्से में छोटी कुल्हाड़ी उसके सिर में मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने।
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतका की मां ने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर हत्या की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी वजनदार वस्तु के प्रहार से मौत की पुष्टि हुई है।
हत्यारोपी पिता ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह किया। वह साइको प्रतीत हो रहा है। पहले तो उसने आत्महत्या की बात कही, लेकिन मां ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की विवेचना की जा रही है। -अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक
दो साल बाद रक्षाबंधन पर मायके आई थी बेटी।
बता दें कि जिले में पिता ने विवाद के दौरान इकलौती बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद की है। मृतका की मां ने हत्यारोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रथमदृष्टया पुलिस घटना की वजह घरेलू विवाद बता रही है।
पिता और बेटी का हुआ था विवाद।
हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया। शहर के मोहल्ला होली निवासी सुरेंद्र सिंह लकड़ी का ठेकेदार है। पत्नी लता ने बताया कि शुक्रवार देर रात पति का किसी बात को लेकर उनकी इकलौती बेटी पारुल (40)) से विवाद हो गया। इस दौरान पति ने कुल्हाड़ी से वार कर बेटी की हत्या कर दी।
दो साल पहले किया था प्रेम विवाह।
सूचना पर सीओ सिटी कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा व कलां चौकी प्रभारी अजब सिंह मौके पर पहुंचे। मां लता ने पुलिस को बताया कि बेटी पारुल ने दो साल पहले जनपद देवरिया निवासी विराट के साथ प्रेम विवाह किया था। रक्षाबंधन से पहले 11 अगस्त को वह मायके आई थी।
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस।
पिता-पुत्री में अक्सर विवाद होता रहता था। सीओ सिटी का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। उधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि बेटी के प्रेम विवाह करने से पिता उससे नाराज चल रहे थे।