• यूपी राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी पहुचे बाराबंकी जर्जर स्कूल का किया निरीक्षण बोले यह स्कूल नही मौत का कुँआ है, बच्चे होंगे अन्य स्कूल में शिफ्ट, प्रबंधन पर कराऊंगा कार्यवाही, शासन से बात करके स्कूल पर चलवाउँगा बुल्डोजर।
बाराबंकी : शुक्रवार को सुबह जंहागिराबाद स्थित अवध चिल्ड्रन स्कूल का छज्जा गिरने 40 बच्चे घायल होने के मामले में शनिवा को उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी बाराबंकी पहुंचे जर्जर विद्यालय का हाल देख कर अचंभित हुए। उन्होंने साफ कहा साशन से बात करके बुलडोजर चलवाऊंगा ऐसे स्कूल नही मौत का कुँआ है। बताया कि डीआईओएस से मिलकर आवश्यक कार्यवाई के लिए बोला जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी गीता दिवेदी मौजूद थी।