रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अमझेरा आगमन पर स्थित मका झमका तीर्थ स्थल प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा , कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरदारपुर – आज ग्राम अमझेरा जिला धार- मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिनांक 25/08/2024 अमझेरा स्थित मां आमका झमका के पावन तीर्थ स्थल को महाकाल लोक के तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से पधार रहे हैं। उनके आगमन पर होने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा
अनु विभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर श्रीमती मेघा पवार एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारीयों को निर्देश दिए । तथा प्रोग्राम के अंतर्गत अमका झमका मंदिर, हेलीपैड,अमर शहीद महाराजा बख्तावर किले का निरीक्षण कर जायजा लिया। पाई कमियों को आज ही पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को जारी किए। उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित एसडीएम कार्यालय मीडिया प्रभारी सरदारपुर ने बताया कि तैयारी को चाक चोबंद और दुरूस्त रखने एव कहीं कोई कमी ना रहने पाए ऐसे निर्देश श्रीमान कलेक्टर महोदय ने एसडीएम मेघा पवार सरदारपुर को दिए
इस अवसर पर अश्विनी रावत डिप्टी कलेक्टर धार, बृजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त धार, एसडीओपी आशुतोष पटेल सरदारपुर,मुकेश बामनिया तहसीलदार सरदारपुर, पंकज यादव नायब तहसीलदार अमझेरा,रविंद्र सिंह बारिया थाना प्रभारी अमझेरा, आशीष राठौर तहसीलदार तीरला , अश्विनी कुमार दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर, नवल सिंह भूरिया एसडीओ पीएचई ,सुनील कुमार ओस्तवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर, जयदेव गौतम पीडब्लूडी धार , आरती गरवाल सीएमओ राजगढ़ , हरचरण मावी ,अनिल खपेड़, मनीष मंडलोई पटवारी अमझेरा उपस्थित रहे