अभी तक की खास खबरें
➡लखनऊ- अलग-अलग परीक्षा केंद्र पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, पुलिस भर्ती परीक्षा का डीजीपी ने लिया जायजा. 67 जिलों में 2 पाली में परीक्षा कराई जा रही- डीजीपी,जो भी अफवाह फैलाएगा सख्त कार्रवाई होगी- डीजीपी,48 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे – डीजीपी, 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी अन्य राज्यों से हैं- डीजीपी, परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन, फ्री बस सेवा- डीजीपी
➡लखनऊ- मोहनलालगंज के 9 गांवों में रजिस्ट्री पर रोक लगी, आवास विकास परिषद जमीन अधिग्रहण करेगा,टाउनशिप के लिए मोहनलालगंज में जमीन अधिग्रहण,रजिस्ट्री कार्यालय में 9 गांव की सूची भेजी गई,चांद सराय, कासिमपुर, बिरुहा, हबुआपुर में रजिस्ट्री पर रोक, मोअज्जम नगर, सठवारा, सिद्धपुरा में रजिस्ट्री पर रोक, भटवारा पहाड़ नगर, टिकरिया, कबीरपुर में रजिस्ट्री पर रोक, मगहुआ और बेली गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा
➡पीलीभीत- सरकारी स्कूल के प्रांगण में किताबें, चावल जमीन में दबाया, हेडमास्टर ने गड्ढे में हजारों किबातें दबाकर नष्ट कराई, कई कुंटल चावल स्कूल के मैदान में गड्ढे में दबाया गया,नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने रात में स्कूल का मैदान खोद डाला,गड्ढे से किताबें, चावल की भरमार निकली, सरकारी किताबें नष्ट , ग्रामीणों के हंगामे के बाद अधिकारी पहुंचे, वीडियो वायरल,कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के बेहरी के जूनियर स्कूल का मामला.
➡फर्रुखाबाद – शोहदे से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद,3 माह से शोहदे लगातार छात्रा को कर रहे परेशान ,छात्रा के परिजनों ने कई बार शोहदे की शिकायत की ,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, विरोध करने पर छात्रा को धमकी देकर शोहदे फरार, फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला,
➡गाजियाबाद- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राकेश टिकैत पर टिप्पणी की, दुर्भाग्यपूर्ण है वह किसान परिवार से आते हैं- कृष्णम, राकेश टिकैत देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं- कृष्णम,देश को बांग्लादेश बनाने की बात कह रहे हैं- कृष्णम,‘देश को अराजकता की आग में झोंकने का काम कर रहे’,गृह मंत्री, CM योगी को इस पर ध्यान देना चाहिए- कृष्णम
➡आगरा – कार रुकवाकर ठक-ठक गैंग ले उड़ा 1 लाख का फोन, ठगों ने हाथरस के उप कृषि अधिकारी के साथ की वारदात , पीड़ित अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया,सीसीटीवी कैमरे खंगाल ठक-ठक गैंग की तलाश में जुटी पुलिस ,घर जाते समय, बाइक सवार युवक ने कार का शीशा खटखटाया था ,शीशा खोलते ही दूसरी खिड़की पर भी पहुंचा था दूसरा युवक, दूसरे युवक को देखने के दौरान पहला युवक फोन लेकर भागा,थाना सिकंदरा गुरुद्वारा गुरु का ताल का मामला
➡मुरादाबाद – मारपीट कर महिला को दिया तीन तलाक, महिला के पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज,आठ साल पहले हुई थी महिला के शादी, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी, कांठ थाना क्षेत्र के कस्बा उमरी कलां का मामला.
➡सीतापुर – मृत गोवंश उठाने को लेकर दो भाइयो में खूनी संघर्ष, भाई ने भाई,भतीजे पर चाकू से हमला कर किया घायल, अस्पताल ले जाते समय भाई की मौत, भतीजा घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही , सीतापुर के बिसवां थाना क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या – रामलला के मंदिर निर्माण में अबतक 1850 करोड़ खर्च, मंदिर निर्माण में करीब 850 करोड़ रुपए और लगेंगे,राम जन्मभूमि ट्रस्ट मीटिंग में अकाउंट डिटेल्स सौंपी गई,ट्रस्ट ने जानकारी दी कि अबतक मंदिर को 363 करोड़ मिले, बैंक से ब्याज के रूप में करीब 204 करोड़ मिले हैं, बाकी का पैसा श्री रामलला मंदिर को चढ़ावे से मिला, करीब 20 किलो सोना, 9 क्विंटल चांदी चढ़ावे में मिली.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग,फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान,तेज विस्फोट के चलते कई मजदूर झुलसे,भगदड़ मचने से कई महिलाएं भी घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, मुरादाबाद के कस्बा कांठ का मामला
➡आगरा – नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर कार्रवाई, बुंदुकटरा में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रवर्तन टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना भी वसूला, कॉलोनी के बाहर सज गया था अवैध तरीके से बाजार,कॉलोनी के बाहर दिनभर शराबियों का रहता था जमावड़ा,स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई, जेसीबी की मदद से अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त, दुकानों के आगे लगे अवैध टीन शेड को भी तोड़ा गया, थाना सदर के बुंदूकटरा से सेवला सराय की पुलिया तक अभियान
➡हरदोई- भांजी की हत्या करने वाले मौसा ने किया सरेंडर,कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने किया सरेंडर, 2 साल से मौसा का भांजी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, भांजी की दूसरी जगह शादी तय होने पर हत्या की थी, हत्या कर निर्माणाधीन मकान में शव को छिपाया था,पुलिस ने मकान से युवती का शव किया बरामद .
➡रायबरेली- मामूली बात को लेकर बहू ने सास को पीटा, स्थानीय लोगों ने पिटाई का वीडियो किया वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡दिल्ली- अब्बास अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई , जेल में पत्नी निकहत के साथ अवैध मुलाकातों का मामला,इसी मामले में जमानत के लिए याचिका पर सुनवाई हुई, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाबी हलफनामा मांगा,यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते का समय दिया, अब्बास मामले की सुनवाई अब 4 सितंबर को होगी