देवेन्द्रनगर नेशनल हाईवे39 में हुआ हादसा
पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर के पास गुखोर मोड़ में परमज्योति बस और बाइक की हुई भिड़त
बाइक को बचाते हुए बस पलट गई जिसमे बाइक चालक मृत हुआ और जो पीछे बैठा हुआ था उसे देवेंद्र नगर स्वास्थ केंद्र से इलाज करके पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया
जानकारी लगते ही गुन्नौर विधायक राजेश वर्मा तत्काल पहुचे और मोके पर पुलिस बल नगर प्रशासन का अमला पहुचा और बस में जो यात्री थे सभी जीवित है किसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई बस यात्रीयो को चोटे आई हुई है जो ज्यादा सीरियस थे उन्हें प्रसासन द्वारा विधायक की उपस्थिति में ही जिला अस्पताल भेजा गया
देवेन्द्रनगर से
संगम मिश्रा की रिपोर्ट