बाराबंकी रात में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। जिसने भी सुना घटना स्थल पर दौड़ पड़ा भाई बहन की लाश देखकर हर किसी की आंख डबडबा गयी। इस हादशे के बाद बच्चों के परिजनों का बुरा हाल है माँ अपने लाडलो को याद करके बदहवाश होकर गिर जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।