सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुखी और निरोगी जीवन जीने के लिए अपनाएं योग : प्रशासक गांधी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में योग प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान कर रहे ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा जो कस्बे वासियों को सुखी और निरोगी जीवन जीने के लिए आरोग्य प्रदान कर रहे हैं। शुक्रवार शाम मातृ शक्ति योग शिविर में योगासन, प्राणायाम, व्यायाम और ध्यान की कुछ क्रियाओं का सामुहिक अभ्यास करवाया। शिविर में शामिल मातृ शक्ति पुष्पा मीणा, दीपिका सुखीजा, चंद्रमुखी घिंटाला, प्रेम लता डागा, रेखा बोहरा, रिद्धि बोहरा, जतिन बोहरा, पूजा मूंधड़ा, चंद्र कांत मूंधड़ा, निकिता दातवानी, कार्तिक दातवानी, धुव्री वर्मा, भुवि वर्मा, राधिका थदानी, गायत्री सिंधी आदि ने योगाचार्य ओम कालवा व संस्था का आभार व्यक्त किया।