• महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया एक दिवसीय उज्जैन शैक्षणिक भ्रमण किया।
सुसनेर। उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश, भोपाल के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर के प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अपनी विरासत संबंधित सांस्कृतिक चेतना विकसित करने, भारतीय ज्ञान परंपरा एवं पुरातन वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देने, बौद्धिक संपदा का लोकव्यापीकरण एवं साइंस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु विगत 22 अगस्त 2024 को उज्जैन शहर के तारामंडल, सर्प उद्यान, जंतर मंतर वेधशाला, त्रिवेणी संग्रहालय, महाकाल महालोक आदि का शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय के 48 विद्यार्थियों ने किया।