• सत्यापन में ई-श्रम कार्ड धारक मिले पात्र, बन रहे राशन कार्ड।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ “मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। श्रम विभाग में पंजीकृत ई श्रम कार्ड धारक किसानों का राशन कार्ड ही नहीं था। इनकी संख्या ढाई लाख थी। ऐसे में उन मजदूरों में मुफ्त राशन की भी सुविधा नहीं मिल रही थी। शिकायतों पर श्रम विभाग ने ऐसे मजदूरों की सूची पूर्ति विभाग को भेजी। सत्यापन में सभी पात्र पाए गए। राशन कार्ड से वंचित इन श्रमिकों के कार्ड जारी कराने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ऐसे पात्र मजदूरों का राशन कार्ड बना रहा है। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक मजदूरों को अगले माह से राशन कोटे की दुकान से मिलना शुरू हो जाए।
सत्यापन में पात्र मिले मजदूर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में साढ़े छह लाख राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें करीब 26 लाख यूनिट का राशन वितरण होता है। बीते दिनों श्रम विभाग में पंजीकृत ढाई लाख मजदूरों को राशन कार्ड से जोड़ने के लिए सूची मिली थी। सत्यापन में सभी पात्र मिले। इन लाभार्थियों से विभाग के पोर्टल पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन के लिए श्रम कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, सभी यूनिटों के आधार कार्ड महिला मुखिया की फोटो और आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। कहा कि यह ऐसे परिवार हैं जो कमाई के लिए गैर जनपद व प्रांतों में बसे हैं। अब इन्हें राशन कार्ड बनाकर दिया जाएगा। जिससे यह परिवार कहीं भी रहकर वहां की स्थानीय कोटे की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे।