सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को उपजिला अस्पताल में हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सोनी ने मौसमी बीमारियों के मध्येनजर घर-घर सर्वे करने, विद्यालयों में प्रार्थना सभा में इनकी रोकथाम व नियंत्रण के बारे में जानकारी देने हेतु मेडिकल कर्मियों को निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड वितरण स्थिति, आभा आईडी, एनीमिया मुक्त राजस्थान और शिशु एवम मातृ स्वास्थ्य के सूचकांकों के बारे में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में परिवार कल्याण के तहत 2 बच्चों पर नसबंदी, पीपीआईयूसीडी में प्रगति लाने के साथ सेक्टर बैठकों का आयोजन करने, प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए। सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया गया। समस्त अधिकारियों और कार्मिकों को आर सी एच कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण दिवस के आयोजन हेतु माइक्रोप्लान अनुसार सत्रों का आयोजन करने के साथ एनाफिलेक्सिस किट्स की उपलब्धता के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कार्मिकों को सजग होकर काम करने और शत प्रतिशत लक्ष्यों की उपलब्धि हासिल करने की बात कही। इसके साथ ही निर्धारित गणवेश में समस्त प्रगति रिपोर्ट्स के साथ आगामी बैठकों में उपस्थित होने के भी निर्देश दिए गए। पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह चारण ने लिंगानुपात के बारे में समीक्षा की तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दिन गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी सुनिश्चित करने के बारे में जानकारी दी। बैठक में ब्लॉक स्तरीय मेडिकल कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी रही