रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ग्राम अमझेरा स्थित अमका झमका तीर्थ स्थल भ्रमण कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश, एसडीएम मेघा पवार द्वारा दिए गए
सरदारपुर – ग्राम अमझेरा जिला धार मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री मोहन यादव के 25/08/2024 अमझेरा प्रोग्राम से जुड़े समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीयों कि मीटिंग तहसील अमझेरा टप्पे पर एसडीएम राजस्व सरदारपुर श्रीमती मेघा पवार द्वारा ली तथा प्रोग्राम के अंतर्गत अमका झमका मंदिर, हेलीपैड,अमर शहीद बख्तावर किले का फिजिकल निरीक्षण कर जायजा लिया और पाई गई कमियों को आज ही पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को जारी किए उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित एसडीएम कार्यालय मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी मौके पर एकीकृत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अमझेरा किला परिसर में एमडीएम श्रीमती मेघा पवार द्वारा किचन सेट का भी ओचक निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश प्राचार्य को जारी किए गए
इस अवसर पर तहसीलदार मुकेश बामनिया सरदारपुर, पंकज यादव नायब तहसीलदार अमझेरा एसडीओ पीएचई नवल सिंह भूरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ओस्तवाल, अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी,हरचन मावी आर.आई, एसडीओ pwd एल एन राठौर, विनोद महाजन, अंजलि शर्मा de राजगढ़ , अनुराग वर्मा JSO, गोपाल कुमावत सचिव, उदय सिंह चौहान मंडी राजगढ़, शुभम जैन पटवारी , मनीष मंडलोई पटवारी अमझेरा उपस्थित रहे