• सुसनेर नगर परिषद में सिर्फ़ कागजों में ही सीमित रहता है आदेश व सफाई व्यवस्था कार्य।
• कलेक्टर की आदेश की उड़ाई गई धज्जियां नहीं हुए नालों की सफाई के कारण लोगों के घर में भराया 3, फिट तक पानी।
दिनांक 23.8.2024
दिन : शुक्रवार
सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में वार्ड क्रमांक 2 पिड़ावा रोड स्थित निवासियों को इसका कामयाब भुगतना पड़ा है वार्ड वासियों की माने तो इस वार्ड क्रमांक 2, में नालों की सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण नालों का गंदा पानी वार्ड वासियों के घरों में घुस गया है अगर समय रहते हैं हुए सफाई की जाती तो शायद यहां गंदा पानी लोगो के घरों में नहीं घुसता परंतु क्या करें सुसनेर नगर परिषद का तो आलम ही क्या अंधा पीसे और कुत्ता खाने वाली सिद्ध हो रही है यहा जनता से कोई किसी को नहीं पड़ी बस सब अपनी अपनी कुर्सियों एवं तनख्खा से मतलब रखते हैं जबकि कलेक्टर महोदय के आदेश होने के बावजूद भी सिर्फ खानापूर्ति की गई अगर समय रहते हुए सफाई का कार्य किया जाता तो शायद या दिन देखने को नहीं मिलता वार्ड नंबर 2 पिड़ावा गेट की दुर्दशा छोटे-छोटे बच्चे को अपनी जान जोखिम में डालकर इस नालो को पार कर स्कूल जानेको मजबूर है अगर शायद किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाएगी या कोई घटना घटी तो जिम्मेदार कौन रहेगा।नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहींलोगों के घरों में अंदर तक भरा पानी की निकासी नहीं होने से यहां रहने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घरों के सामने करीब 3 फीट तक पानी भर गया है थोड़ी बारिश होने पर ही यहां पानी भर जाता है ऐसा ही एक नजारा वार्ड क्रमांक 12जामुनिया रोड़ पर भी देखने को मिला हे इस वार्ड में रोड पर नाली नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भर गया है जिससे रेवासीयो को काफी परेसानियो का समना करना पड़ रहा है परन्तु जिमेदार लोग सिर्फ़ वाई _वाई में पड़े हैं ऐसा नहीं है कि इन सब दुविधा से वह लोग वंचित है परंतु फिर भी जानकर अनजान है।